लोग अपने प्यार को पाने के लिए क्या कुछ नहीं करते। कई मंदिरों में जाकर पूजा करते हैं ताकि उनका प्यार सलामत रहे।
आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जहां लोगों के सिर से प्यार का भूत उतारा जाता है। जी हां, उत्तरप्रदेश में स्थित इस मंदिर में कुछ ऐसा ही किया जाता है।
उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में स्थित हनुमान मंदिर प्यार करने वालों के लिए एक ऐसी जगह है जहां कपल भूल कर भी पैर नहीं रखना चाहते। इस मंदिर में लोगों के इश्क का इलाज होता है। लोग दूर-दूर से इस मंदिर में अपने परिजनों के सिर पर चढ़े इश्क के भूत से पीछा छुड़वाने के लिए आते हैं।
यहां पर प्यार में डूबे लोगों के लिए विशेष तरह की पूजा की जाती है। इस मंदिर में अधिकतर लोग मंगलवार और शनिवार को आते हैं। हर शनिवार और मंगलवार को पूजा और अनुष्ठान के बाद मंदिर के पुजारी आशिक के परिजनों को कुछ उपाय बताते है। यह मंदिर अपनी इसी मान्यता के कारण काफी मशहूर है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal