प्राइवेट प्रॉपर्टी पर बनी इस इमारत से अचानक खून बहने लगा। देखते दी देखते परिसर में बना रोड लाल रंग का हो गया। जब से यह एक तस्वीर लोगों के बीच आई है वे इसकी तुलना हॉरर मूवी से करने लगे हैं। दरअसल, जिस बिल्डिंग से इतना सा खून ‘लीक’ हुआ वह एक शवदाह गृह है। यहां काम करने वाले लोगों ने बताया कि पिछले 11 साल में ऐसा पहली बार हुआ है।
पर्यावरण स्वास्थ्य विभाग ने फौरन मामले की जांच की और पाया कि शवों की बदबू मिटाने के लिए उन पर लगाया जाने वाला केमिकल भी खून के साथ लीक हुआ था। हालांकि इस लिक्विड से लोगों को कोई नुकसान नहीं होता क्योंकि यह फॉर्मलडीहाइड से बनता है जो कीटाणुओं को मारता है। तस्वीर देखने के बाद एक शख्स ने कहा, ‘ये जानकर की बिल्डिंग से निकलने वाला खून इंसानों की लाश से निकला, दो पल के लिए वह सोच में पड़ गया कि यहां काम करने वाले लोगों को कितना सख्त और हिम्मत वाला होना होता होगा।’