नई दिल्ली: मुंबई में हेल्मेट न पहनने के कारण युवा फुटबॉलर अभिषेक जोगणकर (22) की सड़क हाददे में मौत हो गई। मगर वे इस दुनिया को छोड़कर भी 5 लोगों को नई जिंदगी की सौगात दे गए।
जानकारी के अनुसार अभिषेक जोगणकर जिला स्तर पर खेलने के अलावा कई फुटबॉल टूर्नामेंट खेल चुके थे। अभिषेक को सड़क दुर्घटना के बाद सैफी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। सिर में गंभीर चोट और ज्यादा खून बह जाने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। इसके बाद हॉस्पिटल ने उनके परिजन को अंगदान के जरिये किसी और की जिंदगी बचाने का सुझाव दिया।
अभिषेक के बड़े भाई श्रीकांत जोगणेकर ने बताया कि बुधवार को अभिषेक विरार से फुटबॉल मैच जीतकर बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में उनका ऐक्सिडेंट हो गया। अगर उन्होंने हेल्मेट पहना होता, तो शायद वह बच जाते। जीत का जश्न मातम में बदल गया। अभिषेक नेरुल के एक कॉलेज से मकैनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे।
श्रीकांत ने कहा कि जब हमें पता चला कि अभिषेक ब्रेन डेड है, तभी हमने उसका अंगदान करके दूसरों की जिंदगी बचाने का फैसला कर लिया था। अब हम हेल्मेट पहनने और दूसरों को नई जिंदगी देने के लिए अंगदान की मुहिम चलाएंगे। 5 लोगों को नई जिंदगी: जोनल ट्रांसप्लांट को-ऑर्डिनेशन सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार, अभिषेक के कैडावर डोनेशन से 5 लोगों को नई जिंदगी मिलेगी। अभिषेक की एक किडनी सैफी हॉस्पिटल में रखी गई है जबकि दूसरी बीएमसी के सायन हॉस्पिटल में भेजी गई है। वहीं लिवर फोर्टिस हॉस्पिटल को और कॉर्निया एक एनजीओ को दिया गया है।