
बिलकुल नहीं जनाब ये एक भ्रम है क्योंकि ये बिच्छू धरती पर सवार नहीं है बल्कि एक बाल्टी में गिर गया है।
अनोखा घर
इस घर में रहने की सोचियेगा भी नहीं क्योंकि ये आपके रहने लायक है भी नहीं। ये कोई घर है ही नहीं जिसका इंटीरियर देखकर आप हैरान हों, ये तो एक गिटार के अंदरूनी हिस्से की तस्वीर है।
नर्क का रास्ता
वैसे ये काफी हद तक सच भी कहा जा सकता है क्योंकि ये शांत ज्वालामुखी का छेद है जिसके आसपास कुछ इस आकृति में लावा जम गया है।
ये आग नहीं बुझेगी
हम बिलकुल सच कह रहे हैं चाहे पानी डालिये या कुछ और पर ये आग नहीं बुझ सकती, क्योंकि इस घर में आग नहीं लगी है, बल्कि उसके कांच पर सूरज की रोशनी इस अंदाज में पड़ रही है कि ये कमाल का नजारा सामने आ रहा है।
अनोखे स्काईस्क्रैपर
अब अनोखें तो लगेंगे ही क्योकि ये किसी ऊंची इमारतों वाले शहर का हवाई चित्र नहीं है बल्कि एक बड़े कब्रिस्तान में बनी भव्य कब्रें हैं।
दीवार पर उगा कुत्ता
भला दीवार पर कहीं कुत्ता उगता है जरा ध्यान से देखिए ये कुत्ता जमीन पर बैठा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal