भारतीय प्रेस परिषद् (पीसीआई) ने विभिन्न कारणों से 52 अखबारों की निंदा की जिनमें अधिकतर के खिलाफ ‘पेड न्यूज’ के लिए निंदा की गई है. इसी परिप्रेक्ष्य में यह कदम उठाया गया है. डीएवीपी के निदेशक आर सी जोशी ने परामर्श जारी कर बताया, ‘जो प्रकाशन पैनल में हैं उन्हें दो महीने (13 सितम्बर 2017 से 12 नवम्बर 2017) के लिए हटाया गया है.’
उन्होंने कहा कि डीएवीपी के महानिदेशक ने यह भी निर्णय किया है कि जो प्रकाशन पैनल में नहीं थे और जिनकी पीसीआई ने निंदा की है उन्हें इस अवधि के दौरान पैनल में शामिल नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़े: जब ठोंगी बाबा घोषित हो जाने पर बौखलाए आसाराम ने खुद को ही कहा ‘गधा’
इन 52 अखबारों में से 37 की पीसीआई ने ‘पेड न्यूज’ के लिए निंदा की है, तीन की पत्रकारीय नियमों का उल्लंघन करने और एक की ‘आपत्तिजनक’ फोटो छापने के लिए निंदा भी की है.