आत्महत्या के लिए पटरियों पर लेटा, ट्रेन ऊपर से गुजरी लेकिन अपनी ‘बेवकूफी’ से बच गया

 राजस्थान के दौसा में रहने वाला 24 साल का एक युवक आत्महत्या के लिए पटरियों पर लेटा भी और ट्रेन उसके उपर से गुजरी भी, लेकिन वह बच गया। दरअसल यह युवक पटरियों के समानान्तर लेटा और इसी वजह से उसकी जान बच गई।

 

अजमेर किशनगढ़ एक्सप्रेस सोमवार दोपहर 2 बजे दौसा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। पांच किमी के बाद ड्राइवर को एक आदमी पटरियों के पास खड़ा नजर आया। ड्राइवर ने हाॅर्न बजाया, लेकिन युवक नहीं हटा और पटरियों के बीच में इनके समानान्तर लेट गया। ट्रेन इसके उपर से गुजर गई। ड्राइवर ने गति धीमी कर ली थी।

ट्रेन गुजरने के बाद युवक पटरी से उठ कर चलता बना, हालांकि रेलवे पुलिस ने उसे पकड़ लिया।कमलेश बैरवा नाम के इस युवक को सामान्य चोटें आई है। वह पेंटर है, लेकिन अपने आत्महत्या के इरादे की कोई वजह इसने नहीं बताई। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com