उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आजमगढ़ और वाराणसी दौरे पर रहेंगे। सीएम सबसे पहले आजमगढ़ पहुंचेंगे और इसके बाद वाराणसी जाएंगे। सीएम यहां पर विकास कार्यों, आने वाले त्योहार/ मेले के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वहीं, जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
सीएम योगी करेंगे कानून व्यवस्था की समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले आजमगढ़ दौरे आएंगे। वह सुबह 11:00 बजे आजमगढ़ पहुंचेंगे। इसके बाद सीएम आजमगढ़ मंडल के सांसदों विधायकों और एमएलसी से बातचीत करेंगे और विकास कार्यों, कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे।
सावन मेले की समीक्षा करेंगे योगी
आजमगढ़ दौरे के बाद सीएम योगी वाराणसी आएंगे। सीएम यहां पर शाम 4:00 बजे पहुंचेंगे। यहां पहुंचने के बाद योगी वाराणसी में लगने वाले सावन मेला की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वाराणसी मंडल के जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव के नतीजे को लेकर हर मंडल से संवाद कर रहे हैं।
सीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सीएम के वाराणसी और आजमगढ़ आगमन को देखते हुए पहले से ही तैयारियां कर ली गई है। उनकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।