10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम में अब कुछ ही महीने हैं. कई बोर्ड ने परीक्षा की तारीख का ऐलान भी कर दिया है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिससे आपको आखिरी कुछ महीनों में बोर्ड की तैयारी करने में मदद मिलेगी. आखिरी महीने कई छात्रों के लिए काफी अहम होते हैं, क्योंकि इन दिनों में बेहतर पढ़ाई करके वे पिछले महीनों की कमी को भी पूरा कर सकते हैं.
1. टाइमटेबल फिक्स करें
2. सभी कुछ पढ़ने की जगह बेसिक्स को पहले सॉल्व करें
3. नोट्स लेते रहें, ताकि दोहराने में मदद मिलेगी
4. एक दिन में एक ही सब्जेक्ट को न पढ़ें
5. कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान दें
6. कॉन्संट्रेशन के साथ पढ़ाई करें
7. थक जाने पर पढ़ाई न करें, ब्रेक लें
8. सैंपल पेपर्स हल करें
9. फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमैटिक्स के हर दिन 10 सवालों को हल करें
10. थोड़ा समय मनोरंजन को भी दें