30 जून को मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की श्लोका मेहता से सगाई हुई. इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में बॉलीवुड स्टार्स के अलावा खेल और राजनीतिक जगत की हस्तियां भी शामिल हुईं. आकाश अंबानी की सगाई का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें मुकेश-नीता अंबानी बेटी ईशा के लिए इमोशनल दिखे.
इस इनसाइड वीडियो में सिंगर शंकर महादेवन और हर्षदीप कौर फिल्म ‘राजी’ का विदाई सॉन्ग ‘दिलबरो’ गा रहे हैं. इस पर मुकेश बेटी ईशा के साथ डांस करते दिख रहे हैं. तभी ईशा पापा को गले लगा लेती हैं.
दूसरे वीडियो में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी बेटी को किस करते हुए दिखते हैं. विदाई सॉन्ग सुनकर बेटी के लिए भावुक होना लाजमी भी है, आखिरकार इस साल के अंत में ईशा की शादी होने की खबरें हैं. कुछ समय पहले ईशा की बिजनेस टायकून आनंद पीरामल से सगाई हुई है.