कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
सुरक्षाबलों ने हाकरीपोरा गांव में मुठभेड़ में दो लश्कर आतंकियों को मार गिराया है। लश्कर के टॉप कमांडर अबु दुजाना के घिरे होने की भी खबर है। सुरक्षाबलों ने उस घर को आग लगा दी है जिसमें आतंकियों के छिपे होने की खबर थी।
पुलवामा के हाकरीपोरा गांव में सेना ने तड़के साढ़े चार बजे से ही घेरा डाल रखा था। आतंकियों के एक घर में छिपे होने की खबर थी। जवानों ने इसे घेर लिया। अंदर से आतंकियों ने गोलीबारी की। एक स्थानीय आतंकी आरिफ ललहारी के मारे जाने की खबर है, दूसरे आतंकी की अभी पहचान नहीं हो सकी है। दुजाना के घिरे होने की खबर है। अबु दुजाना लश्कर का टॉप कमांडर है। उसपर सुरक्षाबलों ने 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था।
अभी अभी: लखनऊ गैंगरेप में हुई हैवानियत की सारी हदे पार, वाइरल विडियो देख खौल उठेगा आपका खून
सीआरपीएफ की 182 बटालियन, 183 बटालियन, 55 राष्ट्रीय राइफल और एसओजी की टीम ने इलाके को घेरकर सर्च अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने हाकरीपोरा में घेरा डाला।
19 जुलाई को भी सेना ने अबु दुजाना को घेरा था। पुलवामा के बंदेरपुरा गांव में सेना और एसओजी के जवानों ने अबु दुजाना को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। मगर दुजाना चकमा देकर फरार हो गया था।
इससे पहले मई महीने में भी सुरक्षाबलों ने हकरीपोरा गांव में ही सुरक्षाबलों ने दुजाना की घेराबंदी की थी। खबर मिली थी कि अबु दुजाना अपने साथियों के साथ गांव में छिपा है। जिसे पकड़ने के लिए सेना ने ऑपरेशन चलाया। उस दौरान गांववालों की पत्थरबाजी के बीच अबु दुजाना फरार होने में सफल रहा था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal