नोटबंदी करते वक्त तब क्या बोले थे मोदी, अब जेटली ने क्या दी सफाई
स्थानीय तहसीलदार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय राजस्व विभाग की टीम ने बुधवार को आश्रम की भूमि का मापन किया, जिसमें यह अनियमितताएं पाई गईं। स्थानीय लोगों की शिकायत पर राजस्व मंत्री माहेश्वर मोहंती ने आश्रम की जमीन का मापने का आदेश जारी किया था।
पुरी के उप-कलेक्टर मधु सूदन दास ने बताया कि कार्रवाई के तहत स्थानी तहसीलदार द्वारा आश्रम को निष्कासन की सूचना जारी की जाएगी। हम जल्द ही अतिक्रमण की गई जमीन को वापस लेने की कार्रवाई करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, 2004 में डेरा ने एक महिला से चार एकड़ जमीन खरीदी थी और इस पर आश्रम का निर्माण किया था।