अभी-अभी: राकेश अस्थाना के खिलाफ वकील ने जुटाए सबूत,कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया था इंकार

New Delhi: सीबीआई घूसकांड मामले में जांच अभी भी जारी है। वहीं अब Rakesh asthana केस की जांच कर रहे वकील ने अब उनके खिलाफ सबूत जुटा लिए हैं और उन्होंने कोर्ट से इस मामले में सुनवाई को कहा है। वह जल्द ही सबूत पेश करने वाले हैं।
CBI घूसकांड को लेकर 26 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमे कोई भी ख़ास आदेश ना देते हुए सुनवाई को अगले महीने के लिए टाल दिया और नई डेट दी गई। पेचीदगी नजर आ रही है कि, उन्होंने Rakesh asthana को लेकर फैसला सुनाया है। लेकिन कोर्ट ने आलोक वर्मा मामले में उनकी याचिका पर ज्यादा जोर नहीं डाला है। हालांकि Supreme court ने आलोक वर्मा मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था। वहीं अब राकेश अस्थाना मामले में ताजा अपडेट सामने आई है और उनके वकील एेके बक्शी ने जांच कर उनके खिलाफ सबूत जुटा लिए हैं। अब देखना होगा क़ी, क्या अगली सुनवाई में इन सबूतों के आधार पर कोर्ट राकेश के खिलाफ फैसला सुनती है या नहीं।

AK Bassi says he has incriminating evidence against #RakeshAsthana in bribery case and asks Supreme Court to call for evidence of technical surveillance. Bassi also seeks setting up a Special Investigating Team (SIT) to investigate charges against Asthana. #CBI https://t.co/M1glPWvhE4
— ANI (@ANI) October 30, 2018

वहीं कोर्ट के द्वारा आलोक वर्मा की याचिका पर तो ख़ासा ध्यान ही नहीं दिया। हालांकि कोर्ट ने आदेश दिया कि, जांच एजेंसियां इस मामले की पड़ताल करें। बहरहाल इस मामले के बाद देखना होगा कि, क्या आलोक वर्मा कोर्ट के इस फैसले से संतुष्ट नजर आते हैं या नहीं। कोर्ट के द्वारा सुनाये गए इस फैसले में काफी पेचीदगी नजर आई। वहीं कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन भी देखने को मिला था। तस्वीरें सामने आई थीं जिसमे कांग्रेस कार्यकर्ता काफी गुस्से में अंजर आये और भाजपा के खिलाफ जबरदस्त मोर्चा खोला था। वहीं अब Rakesh asthana के खिलाफ सबूत जुटा लिए गए हैं और जल्द ही उनके केस में फैसला आ सकता है।
तो वहीं इस प्रदर्शन के साथ ही राहुल गांधी को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। इसके बाद भी राहुल ने भाजपा पर निशाना साधा था और कहा था कि, चाहे उनको कितनी बार भी गिरफ्तार किया जाये। वह यही कहेंगे की पीएम चोर है।
The post अभी-अभी: राकेश अस्थाना के खिलाफ वकील ने जुटाए सबूत,कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया था इंकार appeared first on Live Desh.

The post अभी-अभी: राकेश अस्थाना के खिलाफ वकील ने जुटाए सबूत,कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया था इंकार appeared first on Live India.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com