साल 2018 के शुरू होने के साथ ही अफवाह फैलाने वाले मैसेज भेजे जाने लगे हैं। इन्हीं में से एक मैसेज कई मोबाइल यूजर्स को मिला है। मैसेज में कहा जा रहा है कि 7 जनवरी 2018 से आपके मोबाइल नंबर की सर्विस बंद हो जाएगी।
दरअसल कई यूजर्स ने इसकी शिकायत की है। उनका कहना है कि उन्हें एक मैसेज मिला है जिसमें लिखा है ‘प्रिय ग्राहक, आपकी वॉयस सर्विस 7 जनवरी 2018 से बंद हो जाएगी। अपने नंबर पर सर्विस जारी रखने के लिए दूसरे नेटवर्क में अपना नंबर पोर्ट कराएं।’
टेलीकॉम कंपनियों ने बताया अफवाह
इस मैसेज को लेकर कई यूजर्स ने ट्विटर अपने सर्विस प्रोवाइडर से शिकायत की है। वहीं वोडाफोन, रिलायंस जियो, आइडिया और एयरटेल ने बताया है कि यह एक अफवाह फैलाने वाला मैसेज। वे अपने ग्राहकों को इस तरह का कोई मैसेज नहीं भेज रही है। ऐसे में अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आया है तो उसे इग्नोर करें।
हालांकि इस तरह के मैसेज टाटा डोकोमो और रिलायंस कम्यूनिकेशन के ग्राहकोंं को मिल रहे हैं जो कि गलत नहीं है, क्योंकि ट्राई के आदेश के मुताबिक इन कंपनियों के ग्राहकों को अपना नंबर जल्द ही पोर्ट कराना है।