जियो फोन, एयरटेल और बीएसएनएल के बाद अब देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने सस्ता 4जी स्मार्टफोन बाजार में पेश किया है। वोडाफोन ने माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर Bharat 2 Ultra स्मार्टफोन सिर्फ 999 रुपये में दे रही है। बता दें कि पिछले सप्तताह ही बीएसएनएल ने माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर भारत-1 4जी फीचर फोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 2,200 रुपये है।
भारत 2 अल्ट्रा 4जी स्मार्टफोन में 4 इंच की WVGA डिस्प्ले, 1.3GHz का क्वॉडकोर स्प्रिडट्रम SC9832  प्रोसेसर, 512MB रैम और 4GB स्टोरेज है। इसके अलावा फोन में 2MP का रियर और 0.3MP  का फ्रंट कैमरा है। फोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 और 1300mAh की बैटरी है।
इस फोन की वास्तविक कीमत 2,899 रुपये है। यानी फोन को खरीदते समय आपको 2,899 रुपये देने होंगे। उसके बाद फोन में वोडाफोन का सिम कार्ड लगाना होगा। इस फोन के लिए वोडाफोन ने 150 रुपये का प्लान भी पेश किया है। फोन के 18 महीने यूज करने के बाद कंपनी Vodafone M-Pesa वॉलेट में 900 रुपये कैशबैक देगी और 18 महीने बाद 1,000 रुपये कैशबैक देगी। इस तरह 1,900 रुपये कैशबैक के रूप में वापस मिल जाएंगे।
सम्बंधित खबरें :
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 वोडाफोन-माइक्रोमैक्स Bharat 2 Ultra की स्पेसिफिकेशन
वोडाफोन-माइक्रोमैक्स Bharat 2 Ultra की स्पेसिफिकेशन 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
