वनडे सीरीज में कंगारुओं को 4-1 से शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया अब टी-20 सीरीज में भी उनको पीटने के लिए तैयार हैं. विराट की कप्तानी वाली मौजूदा भारतीय टीम इन दिनों काफी आक्रामक क्रिकेट खेल रही है और वह विपक्षी टीमों के खिलाफ कोई रहम नहीं दिखाती है. ऐसे में ये टीम इंडिया टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से व्हाइट वॉश करती है, तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी. आपको बता दें कि टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड से भी टी-20 सीरीज खेलेगा, ऐसे में उसके पास टी-20 रैंकिंग में भी नंबर 1 बनने का मौका है साथ ही वह साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती है.
टी-20 में 3-0 की जीत से टीम इंडिया को फायदा
आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया फिलहाल 116 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है. अगर विराट ब्रिगेड कंगारुओं के खिलाफ 3-0 से टी-20 सीरीज जीत जाती है, तो वह पाकिस्तान को पछाड़ कर आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर दो पर पहुंच जाएगी. टीम इंडिया की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कोई इतना मुश्किल काम नहीं है. फिलहाल आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड 125 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं पाकिस्तान 121 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है.
टी-20 रैंकिंग की टॉपर को हरा साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड की बराबरी करेगा भारत
कंगारू टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से भी 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में आईसीसी टी-20 रैंकिंग की मौजूदा टॉप टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 2-1 सीरीज जीत से भारतीय टीम टेस्ट और वनडे के बाद टी-20 की बादशाहत भी हासिल कर लेगी.
इसे भी देखें:- BCCI से हुई ये बड़ी गलती: कंफ्यूजन में दे दी गलत खिलाड़ी को टीम में जगह
इसी के साथ ही टीम इंडिया पहली बार आईसीसी रैंकिंग में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स (टेस्ट, वनडे टी-20) की बादशाह बनकर इतिहास रच देगी. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में नंबर 1 बनने का कारनामा अब तक सिर्फ साउथ अफ्रीका ही कर पाई है. ऐसे में टीम इंडिया के पास साउथ अफ्रीका की बराबरी करने का बड़ा मौका है.