मैच फिक्सिंग के चलते बीसीसीआई की ओर से आजीवन प्रतिबंध झेल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहर की क्रिकेट प्रशासक के तौर पर दूसरी पारी खेलने की कवायद को करारा झटका लगा है।
हैदराबाद क्रिकेट संघ ने अध्यक्ष पद के लिए पूर्व कप्तान मो. अजहरुद्दीन का नामांकन रद्द कर दिया है। अजहर ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए तीन दिन पहले ही नामांकन किया था। चुनाव 17 जनवरी को होना है।
हैदराबाद क्रिकेट संघ ने दो वजहों से अजहर का नामांकन रद्द किया है। पहला ये कि अजहर ये नहीं बता पाए कि बीसीसीआई की तरफ से अभी तक उनपर आधिकारिक रूप से बैन हटाया गया है या नहीं। दूसरा, इस बात के भी पुख्ता सबूत नहीं हैं कि वह नामांकित वोटर हैं या नहीं।
वहीं अजहर ने इस प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह दुखद है और मैं निराश हूं। अदालत ने मुझे सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने 10 जनवरी को ही हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था। अजहर का कहना था कि वह एसोसिएशन के काम करने के तरीके से खुश नहीं हैं और यहां चल रही अनियमितताएं खत्म करना चाहते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal