अगर आपके बच्चे के सिर में भी बनता है ऐसा भवर तो जान लीजिये ये जरूरी बातें, वरना होगा ये नुकसान…

जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो उस दौरान उसके शरीर में कुछ निशान होते हैं जिन्हें बिर्थ निशान भी कहा जाता है. ये निशान पूरी बॉडी में कहीं भी हो सकता है. किसी के माथे पर तो किसी के हाथ पर, वहीं किसी के पैर या गर्दन पर ये जन्म के निशान होते हैं. इसी तरह से आपने देखा होगा की उनके बाल में भी गोल-गोल भवर जैसा बना होता है. जो किसी बच्चे के बालों पर एक भवर तो किसी के दो भवर भी होते हैं. अगर आपने कभी गौर किया हो तो आपके बच्चों के बालों में ये भवर सीधे हाथ तो कभी उलटे हाथ घूमा होता है. आज हम आपको इन भवर के कुछ संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने आज से पहले नहीं सुना होगा.

सिर में भवर होने के होते हैं ये कारण  

आपको बता दें कि जिन बच्चों के सिर पर केवल एक ही भवर बना होता है, उन बच्चों का स्वभाव काफी शांत और दयालु तरह का होता है. ऐसे बच्चे आगे चलकर भविष्य में अपने घर परिवार की काफी इज्ज़त करते हैं और लोगों की तरफ इनका रवैया भी काफी दयालु तरह का होता हैं. इन बच्चों से अगर कोई अपनी पसंदीदा चीज़ भी मांगे तो ये बिना सोचे ये उन्हें दे देते हैं. 

जिस तरह से कुछ बच्चे अपनी पसंदीदा चीज़ को देने से रोते हैं और किसी कीमत पर भी वो किसी को नहीं देते उसी तरह के इस स्वभाव के बच्चे काफी प्यारे होते हैं और अपनी चीज़ें बेहद आसानी से दे देते हैं. आपको बता दें कि इस तरह के बच्चे बेहद होशियार भी होता हैं. पढने में इन बच्चों का दिमाग काफी तेज़ होता है और इनका पूरा ध्यान सिर्फ पढ़ाई की तरफ ही होता है.
जिनके सिर में होते हैं दो भवर

अब हम बात करेंगे दो भवर वाले बच्चों की. जिस बच्चे के सिर पर 2 भवर होते हैं वो बच्चे काफी ज्यादा जिद्दी और बहुत शरारती किस्म के होते हैं. ये बच्चे अपनी शैतानी और जिद्दीपन की वजह से अपने माता पिता को काफी परेशान कर देते हैं. अपनी मनपसंद चीज़ को पाने के लिए ये बच्चे अपनी जिद्द पर अड़े रहते हैं और अपनी मनपसंद चीज़ को किसी को देना भी पसंद नहीं करते.

ऐसे बच्चे अपनी माँ से भी अधिक प्यार अपने पिता से करते हैं. सभी बच्चों की तरह ये बच्चे भी दिल के बेहद सच्चे होते हैं अपनी मन की बात खुलकर बोलते हैं लेकिन ऐसे बच्चे अपने से बड़े सभी लोगों को सम्मान नहीं देते. जिसके कारण इनके माता-पिता को अपने बच्चों की इस हरकत की वजह से सुनने को मिल जाता है. ऐसे बच्चों को कई बार अपने जिद्दी बर्ताव के कारण हानी भी झेलनी पड़ती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com