आरुषि-हेमराज मर्डर केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट से बरी हुए तलवार दंपति की रात आज फिर गाजियाबाद की डासना जेल में कट सकती है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी गाजियाबाद सीबीआई स्पेशल कोर्ट में अभी तक नहीं पहुंची है।
सीबीआई स्पेशल कोर्ट के विशेष न्यायाधीश की अदालत में हाईकोर्ट के आदेश की सर्टिफाइड कॉपी तलवार दंपति के वकील को जमा करानी होगी, जिसके बाद ही सीबीआई के स्पेशल जज डासना जेल को रिलीजिंग आर्डर भेजेंगे। रिलीजिंग आर्डर को कोर्ट की भाषा में परवाना कहा जाता है।
कोर्ट से परवाना अगर आज शाम 5:00 बजे तक जेल प्रशासन को रिसीव होगा तब ही तलवार दंपति आज जेल से रिहा हो पाएंगे। कोर्ट का परवाना अगर 5:00 बजे के बाद जेल प्रशासन को मिलता है तो उस हालत में तलवार दंपति को अगले दिन सुबह रिहाई मिलेगी।
हाईकोर्ट के आदेश की सर्टिफाइड कॉपी के बिना सीबीआई स्पेशल कोर्ट के विशेष न्यायाधीश की अदालत परवाना जारी नहीं करेगी आज रिहाई न होने की स्थिति में शनिवार रविवार की छुट्टी के बाद रिहाई होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal