कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हे अकेले घूमना पसंद होता है, अकेले घूमने से सकारात्मक परिवर्तन होता है. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है मगर इसके नुकसान भी है. अकेले घूमने से हम चुनौतीपूर्ण हो जाते है. अकेले घूमते हुए अपनी बातें, अपने अनुभव किसी के साथ साझा नहीं कर सकते. अकेले घूमने से अकेलापन आ जाता है.
अकेले घूम रहे लोग धोखेबाजो के निशानों पर होते है, इस कारण उन्हें ज्यादा सतर्क रहना पड़ता है. धोखेबाज ऐसे लोगों के फ़िराक में होते है जिन्हे वह आसानी से धर दबोचे. यदि आप इंटरनेट सेवी है तो ज्यादा से जायदा समय इंटरनेट पर ही गुजार देते है.
जब हो जाए एकतरफा प्यार तब इस तरह खुद को रोके
यदि आप लम्बे समय के लिए अकेले टूर पर निकले है तो किताब या इंटरनेट पर्याप्त नहीं होते है. अकेले घूमने के कारण कई बार खुद की आवाज सुनना भी मुश्किल हो जाता है. अकेले घूमते हुए यह नहीं समझ पाते कि हम घूम रहे है या फिर सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह बिना उद्देश्य जा रहे है.