YEAR ENDER 2017: पूरे साल कोहली के रनों का पीछा करते रहे ये बल्लेबाज....

YEAR ENDER 2017: पूरे साल कोहली के रनों का पीछा करते रहे ये बल्लेबाज….

साल 2017 में अगर किसी बल्लेबाज का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा वो हैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली। कोहली इस साल जब भी बल्ला लेकर मैदान में उतरे तब-तब कोई न कोई रिकॉर्ड बना या फिर टूटा। कोहली इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और माना आईसीसी क्रिकेट ऑफ द ईयर चुने जाने के भी सबसे प्रबल दावेदार हैं। YEAR ENDER 2017: पूरे साल कोहली के रनों का पीछा करते रहे ये बल्लेबाज....कोहली के बल्ले से इस साल 26 वन-डे मैचों में 76.84 की औसत से 1460 रन निकले। उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतकीय पारी खेली। इतना ही नहीं उनके नाम इस साल वन-डे में सबसे ज्यादा 136 चौके हैं। एक ओर जहां कोहली इस साल रनों के मामले में टॉप पर रहे तो वहीं कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं, जो उनके करीब पहुंचने की कोशिश में लगे रहे। आइए जानते हैं उन बल्लेबाजों के बारे में… 

‘हिटमैन’ रोहित शर्मा इस साल कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित ने 21 मैचों में 71.83 की औसत से 1293 रन बनाए, इसमें रोहित ने 6 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए। इस साल रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ वन-डे की सबसे बड़ी पारी भी खेली। उन्होंने मोहाली में 208 रन की नाबाद पारी खेली।  

भले ही टीम के लिहाज से श्रीलंका का रिकॉर्ड इस साल उतना अच्छा न रहा हो, लेकिन श्रीलंका के पूर्व कप्तान उपुल थरंगा ने बल्ले से ढेरों रन बनाए। थरंगा ने 2017 में 25 मैच खेले और 48.14 की औसत से 1011 रन बनाए। थरंगा ने इस साल 2 शतक और 6 अर्धशतक भी अपने नाम किए। 

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज बुरी तरह हार गए हों, लेकिन वन-डे में उनके बल्ले ने खूब रन बनाए। रूट ने 18 पारियों में 70.21 की औसत से 983 रन बनाए। रूट ने 2 शतक और 7 अर्धशतकीय पारियां खेली।

न्यूजीलैंड के रॉस टेलर इस साल रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर रहे। टेलर ने 20 मैचों में 60.50 की औसत से 968 रन बनाए, इसमें उनके नाम 2 शतक और 7 अर्धशतकीय पारियां भी रहीं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com