साल 2017 में अगर किसी बल्लेबाज का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा वो हैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली। कोहली इस साल जब भी बल्ला लेकर मैदान में उतरे तब-तब कोई न कोई रिकॉर्ड बना या फिर टूटा। कोहली इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और माना आईसीसी क्रिकेट ऑफ द ईयर चुने जाने के भी सबसे प्रबल दावेदार हैं। कोहली के बल्ले से इस साल 26 वन-डे मैचों में 76.84 की औसत से 1460 रन निकले। उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतकीय पारी खेली। इतना ही नहीं उनके नाम इस साल वन-डे में सबसे ज्यादा 136 चौके हैं। एक ओर जहां कोहली इस साल रनों के मामले में टॉप पर रहे तो वहीं कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं, जो उनके करीब पहुंचने की कोशिश में लगे रहे। आइए जानते हैं उन बल्लेबाजों के बारे में…