TECH: अपने स्टाइलिश स्मार्टफोंस के लिए जाने जानी वाली कंपनी शाओमी ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस सेगमेंट को बढ़ाते हुए बाज़ार में अपना एमआई इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। कंपनी ने इसे 19,500 की प्राइसरेंज में उतारा है।
कस्टमर्स इसे 15 दिसम्बर से खरीद सकते हैं। इसके लिए दो शानदार कलर ऑप्शन भी हैं जिनमें ब्लैक और वाइट शामिल हैं। इसके पहले भी शाओमी ऐसे स्कूटर पेश कर चुकी है।पिछले साल अक्टूबर में बाज़ार में निनेबोट नाम का सेल्फ-बैलेंसिंग स्कूटर पेश किया था। कंपनी ने फिलहाल इसे चीन में पेश किया है बाकी जगहों पर ये कब तक आएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।
डी और फीचर की बात करें तो इसे एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्यूमिनियम एलाय बॉडी पर डिजाइन किया गया है।इसका वजन 12.5 किलोग्राम है।
इस स्कूटर की पावर 500 वाट है। इसकी सबसे बेहतरीन बात है इसका फोल्डिंग फीचर।ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 3 सेकंड्स में फोल्ड होजाता है। यह यूजर के स्मार्टफ़ोन से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट हो जाता है। इस तरह स्कूटर की स्पीड, बैटरी लाइफ और बैटरी की जानकारी हासिल की जा सकती है।
इस स्कूटर पर आप 25केएमपीएच की रफ्तार से चल सकते हैं। स्कूटर को पावर देने के लिए इसे 280 वॉट एलजी 1850ईवी लिथियम आयन बैटरी से लैस किया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसे ई-एबीएस एंटी-लॉक ब्रकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal