Xiaomi के पहले सेल्फी कैमरे Redmi Y1 और एक अन्य फोन Redmi Y1 Lite खरीदने का आज शानदार मौका है। दोनों फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से अमेजॉन इंडिया और एमआईडॉटकॉम पर होगी। रेडमी वाय1 में 16 मेगापिक्स्ल के सेल्फी कैमरे के अलावा स्पिलिट स्क्रीन और स्मार्ट फोटो एडिटर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। स्पिलिट फीचर की मदद से एक ही स्क्रीन को आप दो भाग में करके दो ऐप एक ही स्क्रीन पर चला सकते हैं। फोन में स्मार्ट फोटो एडिटर है जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो को आसानी से फोटोशॉप जैसा एडिट कर सकते हैं। 

सबसे पहले शाओमी रेडमी वाय1 की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले, ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, MIUI 9 सॉफ्टवेयर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू, 3 जीबी/4 जीबी रैम, 32 जीबी/64 जीबी स्टोरेज, डुअल नैनो सिम स्लॉट (2 सिम, 1 मेमोरी कार्ड), बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 4G VoLTE, फिंगरप्रिंट सेंसर और 3080mAh की बैटरी है। इस फोन के 3 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है।
Redmi Y1 Lite में भी 5.5 इंच की डिस्प्ले, MIUI 9 सॉफ्टवेयर, 1.4GHz का क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, डुअल नैनो सिम स्लॉट (2 सिम, 1 मेमोरी कार्ड), 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा फोन में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3080mAh की बैटरी है। इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है।
फोन के साथ आइडिया की ओर से 280 जीबी एक्स्ट्रा डाटा और हंगामा म्यूजिक का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
फोन के साथ आइडिया की ओर से 280 जीबी एक्स्ट्रा डाटा और हंगामा म्यूजिक का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal