Xiaomi Mi Super Sale: अगर आप शियोमी का सस्ता और बजट फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी का पॉपुलर फोन रेडमी नोट 7 प्रो (Redmi Note 7 Pro) को शानदार ऑफर के साथ mi.कॉम पर उपलब्ध कराया गया है. ऑफिशियल पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक फोन 15,999 रुपये के बजाए सिर्फ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी कि इसफोन पर कुल 6 हज़ार रुपये की छूट पर मिल रहा है.
दरअसल शियोमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर Mi Super Sale चल रही है, जिसकी आखिरी तारीख आज यानी कि 8 जनवरी है. आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में…फोन में 6.3 इंच का नॉच डिस्प्ले दिया गया है. फोन की सबसे खास बात इसके बैक पैनल पर Aura डिजाइन है, जो देखने के अलग लुक देता है. इसके अलावा फोन के दोनों साइड में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मौजूद है. रेडमी नोट 7 प्रो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर पर काम करता है.कैमरे की बात करें तो Redmi Note 7 Pro डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन में AI सीन डिटेक्शन, एआई पोर्ट्रेट मोड और नाइट मोड जैसे कैमरा फीचर हैं. इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है. इस फोन के रियर कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है.