ठंड बढ़ने के साथ ही पहाड़ों का मौसम बदलने लगा है. उत्तराखंड में जगह-जगह बर्फबारी शुरू हो गई है. मंगलवार की सुबह केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई. सुबह से लगातार बर्फ गिरते रहने की वजह से मंदिर परिसर और आसपास सभी जगह बर्फ की परत जम गई.
केदारनाथ धाम में सुबह से बर्फबारी के बावजूद यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं था. बर्फबारी से मंदिर परिसर में लगभग 2 इंच मोटी सफेद चादर बिछ गई. मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं के बैठने के लिए रखी गई कुर्सियां तक बर्फ से ढंक गई हैं.
बर्फबारी की वजह से केदारनाथ मंदिर और आसपास के इलाकों का दृश्य बड़ा ही मनोरम दिखने लगा है. जहां तक नजर जाती है, सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. इस कारण ठंड बढ़ी, लेकिन विश्वप्रसिद्ध मंदिर में आने वाले श्रद्धालु इससे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. वे बर्फबारी का आनंद लेते दिखे.

मंगलवार की सुबह केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालु बर्फबारी के बावजूद घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. तीर्थयात्रियों के जोश में कोई कमी नहीं थी. अलबत्ता युवाओं और बच्चों में तो बर्फबारी देखने की खुशी उनके चेहरे पर दिख रही थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal