WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ी सुविधा आने वाली है। अब उन्हें अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल अलग-अलग शेयर करने की जरूरत नहीं होगी। WhatsApp में एक नया फीचर रोलआउट किया जा रहा है, जिससे यूजर्स अपने प्रोफाइल में Instagram, Facebook जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स लिंक कर सकेंगे। यह फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।
कैसे काम करेगा यह फीचर?
नए फीचर के तहत यूजर को WhatsApp प्रोफाइल में अपने सोशल मीडिया हैंडल का नाम जोड़ना होगा, जिसके बाद लिंक ऑटोमैटिक प्रोफाइल में दिखने लगेगा। अभी केवल Instagram प्रोफाइल लिंक करने का विकल्प दिया गया है, लेकिन जल्द ही Facebook और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को जोड़ने का ऑप्शन भी मिलेगा। लिंक किए गए प्रोफाइल को चैट इंफो स्क्रीन में देखा जा सकेगा।
प्राइवेसी कंट्रोल का भी मिलेगा ऑप्शन
WhatsApp इस फीचर में प्राइवेसी सेटिंग्स का विकल्प भी दे रहा है। यूजर्स तय कर सकेंगे कि वे अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को किसके साथ शेयर करना चाहते हैं और किन कॉन्टैक्ट्स से इसे छिपाना चाहते हैं। चाहें तो इसे पूरी तरह प्राइवेट भी रखा जा सकता है। यह फीचर पूरी तरह ऑप्शनल होगा। यानी यूजर्स चाहें तो इसे इस्तेमाल कर सकते हैं या छोड़ सकते हैं।
खास बात यह है कि कोई भी यूजर अपने प्रोफाइल में किसी भी व्यक्ति का सोशल मीडिया हैंडल जोड़ सकता है, लेकिन यह किसी प्रकार का ऑथेंटिसिटी प्रूफ नहीं होगा। अब देखना यह है कि WhatsApp इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए कब तक लॉन्च करता है।