WhatsApp यूजर्स के लिए एक नया अपडेट आया है। अब WhatsApp के यूजर्स एक साथ 32 लोगों से वीडियो कॉल पर जुड़ सकते हैं। फिलहाल व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग के लिए 15 मेंबर का ऑप्शन मिलता है। नए फीचर को फिलहाल iOS यूजर्स के लिए जारी किया गया है। एंड्रॉयड यूजर्स को इंतजार करना होगा।
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक 32 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग के फीचर को iOS 23.22.72 वर्जन पर देखा जा सकता है, हालांकि हमें यह फीचर अभी तक नहीं मिला है। हाल में WhatsApp ने मल्टीपल अकाउंट का सपोर्ट भी जारी किया है।
इस फीचर के आने के बाद एक ही एप में दो अकाउंट को यूज कर सकते हैं। दूसरे अकाउंट को इस्तेमाल करने के लिए स्विच करना होगा। यह फीचर काफी हद तक फेसबुक और एक्स के जैसा ही है।
बता दें कि WhatsApp ने हाल ही में कई एंड्रॉयड और आईफोन डिवाइस के लिए सपोर्ट बंद करने की घोषणा कर दी है। प्लेटफार्म ने 24 अक्तूबर, 2023 से एंड्रॉयड 4.4 किटकैट और पुराने और आईओएस 10 और आईओएस 11 पर चलने वाले स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट बंद कर दिया है।