अगर आप ही किसी WhatsApp ग्रुप के एडमिन हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है, क्योंकि अब आपके पास पहले से ज्यादा ताकत होगी। व्हाट्सऐप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है जिसके बाद एडमिन किसी दूसरे एडमिन को ग्रुप से डिस्मिस कर सकेगा।अभी तक किसी एडमिन को व्हाट्सऐप ग्रुप चैट से हटाने के लिए एडमिन को ग्रुप से डिलीट करना पड़ता है और फिर ग्रुप में शामिल करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। साथ ही नए अपडेट के बाद ग्रुप से डिस्मिस करने के बाद दूसरे एडमिन को ग्रुप में दोबारा शामिल नहीं करना होगा यानी वह ग्रुप में तो रहेगा लेकिन एडमिन नहीं होगा।
WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि ग्रुप इन्फो पर क्लिक करने पर डिस्मिस एज एडमिन का ऑप्शन दिख रहा है। इसकी टेस्टिंग फिलहाल एंड्रॉयड और आईओएस के बीटा वर्जन पर हो रही है।