Whatsapp की नई प्राइवेसी पाॅलिसी 15 मई से होगी लागू, कंपनी दूर कर रही है लोगों का कंफ्यूजन

Whatsapp की नई प्राइवेसी पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है और अब यह सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है। यहां तक कि यूजर्स ने Whatsapp को छोड़कर अन्य ऐप का उपयोग शुरू कर दिया है। ऐसे में कंपनी भी अपने यूजर्स को अन्य ऐप्स पर जाने से रोकने के लिए और लोगों के बीच फैल रहे भम्र को दूर करने की कोशिश कर रही है। कंपनी ने अब अपने ब्लाॅग पर नई प्राइवेसी को लेकर बनाई गई योजनाओं को शेयर किया है। ब्लाॅग में कहा गया है कि ‘हम नई प्राइवेसी पाॅलिसी से जुड़े किसी भी भम्र को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

नई प्राइवेसी पाॅलिसी को लेकर क्या कहा Whatsapp ने

Whatsapp ने अपने आधिकारिक ब्लाॅग में जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि ‘हम एक रिमाइंडर के तौर पर Whatsapp पर चैट और शाॅपिंग करने के लिए नए तरीके का निर्माण कर रहे हैं जो कि पूरी तरह से ऑप्शनल होगा। पर्सनल मैसेज हमेशा की तरह ही एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होंगे और Whatsapp पर उन्हें सुना या पढ़ा नहीं जा सकता।’

Whatsapp ने ब्लाॅग में यह भी बताया है कि ‘आने वाले हफ्तों में हम Whatsapp पर एक बैनर शो करेंगे जो कि अधिक जानकारी प्रदान करेगा, जिसे आराम से पढ़ सकते हैं। बैनर में उन चिंताओं को दूर करने के लिए अधिक जानकारी शामिल होगी जो कि यूजर्स के बीच फैली हुई हैं। आखिरकार ऐप लोगों को व्हाट्सऐप का उपयोग करने के लिए इन अपडेट कीी समीक्षा करने और स्वीकार करने के लिए याद दिलाना शुरू करेगा।’

Whatsapp का कहना है कि ‘हमने पहले ही लोगों को नई प्राइवेसी पाॅलिसी को लेकर काफी भ्रमित होतेे हुए देखा है और इस बार हम लोगों के इस भ्रम को दूर को भरसक कोशिश करेंगे। हम लोगों के लिए ऐसी सर्विस मुहैया करने जा रहे हैं जिसमें वह नई प्राइवेसी पाॅलिसी की समीक्षा खुद ही कर सकेंगे। हम यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस अपडेट में लोगों की व्यक्तिगत गोपनियता में कोई बदलाव नहीं किया गया है बल्कि ऑप्शन बिजनेस फीचर है।’

15 मई लागू होगी नई प्राइवेसी पाॅलिसी

Whatsapp अपनी प्राइवेसी पाॅलिसी को 8 फरवरी से लागू करने वाला था लेकिन इसका जमकर विरोध किया गया। जिसके बाद कंपनी ने इसकी डेट का आगे बढ़ाकर 15 मई कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने केवल तारीख में ही बदलाव किया है, जबकि इसके नियम व शर्तें वही रहेेंगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com