‘The Voice Season 2’ में नए लुक में नजर आएंगे Singer बेनी दयाल….

नई दिल्ली Singer Benny Dayal सिंगिंग रियलिटी कार्यक्रम ‘द वायस सीजन 2’ के आगामी सीजन में कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

img_20161209125857 इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने अपना लुक खुद बनाया है। वह कार्यक्रम में एक अपरंपरागत अवतार में नजर आएंगे, जो हिप-हॉप के साथ ही हाई स्ट्रीट फैशन को दर्शाता है। दयाल ने एक बयान में कहा, “मैं अपने लुक पर काफी सालों से काम कर रहा था। लोग अक्सर टी-शर्ट और जैकेट पहनते हैं, लेकिन मैं टी-शर्ट के ऊपर से जैकेट पहनना पसंद करता हूं। मुझे टी-शर्ट बेहद पसंद है। मैं आमतौर पर हैरम पैंट्स के साथ जैकेट पहनता हूं।”
दयाल ‘लेट्स नाचो’ और ‘बदतमीज दिल’ के लिए जाने जाते हैं। वह इस रियलिटी कार्यक्रम में गायक शान, नीति मोहन और सलीम मर्चेट के साथ नजर आएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com