Vivo Y20 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है, जहां से फोन की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसमें बैंकिंग डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन शामिल हैं। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि इन डिस्काउंट ऑफर की मदद से ग्राहक को Vivo Y20 स्मार्टफोन खरीददारी पर करीब 4000 रुपये की बचत होगी। बता दें कि Amazon Deal of the Day offer एक लिमिटेड पीरियड ऑफर होगा, जिसके तहत फोन को आज यानी 4 जनवरी 2021 की रात 12 बजे तक खरीदने का मौका होगा।
कीमत और ऑफर
Vivo Y20 स्मार्टफोन का 6GB रैम वेरिएंट 13,990 रुपये में आएगा। वही 4GB रैम वेरिएंट 12,990 रुपये में आएगा। फोन की खरीद पर 10,600 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही फोन को मात्र 611 रुपये प्रतिमाह की EMI ऑप्शन पर खरीदने का विकल्प होगा।
स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y20 स्मार्टफोन एंड्राइड 10 बेस्ड FunTouch OS 10.5 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच का Halo iView एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। फोन में Snapdragon 460 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। कैमरे की बात करें तो कंपनी ने Vivo Y20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी लेंस, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और तीसरा बोके लेंस है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y20 स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। बता दें कि हाल ही में भारत में Vivo Y20A स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया है। Shop Related Products