Vivo V20 SE लॉन्च से पहले ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट, सामने आई कीमत की खबर

Vivo V-सीरीज के लेटेस्ट डिवाइस Vivo V20 SE को अगले महीने भारत में लॉन्च करने वाली है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही अब इस स्मार्टफोन को दो भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसकी कीमत का खुलासा हुआ है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक Vivo V20 SE की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।    

Vivo V20 SE की कीमत 

माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V20 SE स्मार्टफोन क्रोमा और रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन स्टोर पर 20,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इस कीमत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।

Vivo V20 SE की स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo V20 SE स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही इस फोन में Snapdragon 665 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। वहीं, यह डिवाइस एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। 

कैमरा और बैटरी

कंपनी वीवो वी20 के स्पेशल एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देगी, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का पोट्रेट लेंस मौजूद होगा। साथ ही फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 4,100mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करेगी। 

Vivo V20

आपको बता दें कि वीवो ने वी-सीरीज के शानदार स्मार्टफोन वीवो वी20 को इस महीने भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 24,990 रुपये है। Vivo V20 में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ एंड्राइड 11 ओएस का उपयोग किया गया है। इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है। फोन के डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच का उपयोग किया गया है। यह Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में दी गई स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक का डाटा एक्सपेंड किया जा सकता है।

Vivo V20 में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए ऑटोफोकस के साथ 44MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में ट्रिपल ​रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का है। जबकि इसमें 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का मोनो सेंसर दिया गया है। Vivo V20 में पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिए गए हैं।Shop Related Products

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com