वीवो Nex S स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है। फोन के लॉन्च होते ही इसका मुकाबला हुवावे P20 Pro से किया जा रहा है। हालांकि फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। ऐसे में हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकि आप अपनी पसंद का स्मार्टफोन खुद चुन सकें।
वीवो Nex S में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2316×1080 पिक्सल है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19.3:9 है।
हुवावे P20 Pro में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2,240 x 1,080 पिक्सल है। फोन फुल एचडी प्लस पैनल है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:7:9।
वीवो Nex S में AMOLED डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है जो हुवावे P20 Pro से बेहतर है। हालांकि हुवावे P20 Pro का स्क्रीन ज्यादा बड़ा है।