Vivo के यह तीन स्मार्टफोन जल्द भारत में होंगे लॉन्च, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगा शानदार कैमरा

 स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने पिछले साल X60 सीरीज को चीन में पेश किया था। अब कंपनी इस सीरीज के तहत Vivo X60, X60 Pro और X60 Pro+ स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यूजर्स को तीनों डिवाइस में पावरफुल प्रोसेसर से लेकर शानदार कैमरा तक मिल सकता है। 

91मोबाइल की रिपोर्ट की मानें तो वीवो एक्स 60 सीरीज को भारत में मार्च या अप्रैल के अंत में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। वहीं, कंपनी ने भी अभी तक वीवो एक्स 60 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। 

Vivo X60 सीरीज की कीमत 

Vivo X60 सीरीज की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद की जा रही है कि इस सीरीज के Vivo X60, X60 Pro और X60 Pro+ स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है। वहीं, तीनों हैंडसेट को कई कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। 

Vivo X60 की स्पेसिफिकेशन

वीवो एक्स 60 स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एमोलेड एफएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस स्मार्टफोन में Exynos 1080 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में एंड्राइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर आधारित OriginOS का सपोर्ट मिलेगा। कैमरे की बात करें तो Vivo X60 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का Sony IMX598 सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। साथ ही फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।   

Vivo X60 स्मार्टफोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है, जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा हैंडसेट में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। 

Vivo X60 Pro के फीचर

वीवो एक्स 60 प्रो स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एमोलेड एफएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस स्मार्टफोन में Exynos 1080 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में एंड्राइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर आधारित OriginOS का सपोर्ट मिलेगा।

कैमरे की बात करें तो Vivo X60 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का Sony IMX598 सेंसर, 8MP का टेलीफोटो लेंस, 13MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 13MP का पोट्रेट लेंस मौजूद है। साथ ही फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com