चीन की मल्टीनेशनल व स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने हाल में VivoX9 का नया मैट ब्लैक वेरिएंट लांच था. वीवो द्वारा लांच किये गए VivoX9 स्मार्टफोन की कीमत 2798 चीनी युआन (लगभग 26,950 रुपए) बताई गयी है, जिसे अभी चीन में ही लांच किया गया है. किन्तु जल्दी ही यह भारत में भी दस्तक दे सकता है. यह स्मार्टफोन पहले लांच किये गए VivoX9 का नया मैट ब्लैक वेरिएंट है.
VivoX9 मैट ब्लैक वेरिएंट स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गयी है. इसके साथ ही 2.0 गीगाहर्ट्ज के साथ स्नैपड्रेगन 625 चिप प्रोसेसर, एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है.
फोटोग्राफी की बात करे तो VivoX9 मैट ब्लैक वेरिएंट स्मार्टफोन में 8MP का रियर कैमरा और 20MP का डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए 3050 एमएएच की बैटरी के साथ कनेक्टिविटी के लिए अन्य बेसिक फीचर्स भी दिए गए है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal