Vivo का 6,500mAh बैटरी वाला शानदार 5G फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 50MP कैमरा भी…

वीवो 12 अगस्त को वी60 लॉन्च करने जा रहा है जिसमें Zeiss-ट्यून्ड कैमरा सेटअप और कई खास फीचर्स होंगे। इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट है। फोन में 6500 mAh की बैटरी और 90W चार्जिंग सपोर्ट भी है। कैमरे में 50MP का मुख्य लेंस होगा। भारत में इसकी कीमत 40 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है।

Vivo का 6,500 mAh बैटरी वाला शानदार 5G फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 50MP कैमरा भी
चीनी की स्मार्टफोन कंपनी कल यानी 12 अगस्त को V सीरीज के तहत अपना एक और नया फोन लॉन्च करने जा रही है। इस बार कंपनी Vivo V60 के नाम से अपना नया डिवाइस लेकर आ रही है। कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि फोन में Zeiss-ट्यून्ड कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है और इसमें कई खास फीचर्स भी होंगे।

डिवाइस का माइक्रोपेज भी पहले ही लाइव हो गया है जिससे डिवाइस की परफॉर्मेंस, डिस्प्ले और कैमरा अपग्रेड का अंदाजा मिल जाता है। लॉन्च से ठीक पहले टिप्सटर ने Vivo V60 की भारत में संभावित कीमत का भी खुलासा कर दिया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Vivo V60 कब और कितने बजे होगा लॉन्च?
वीवो का यह शानदार फोन 12 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। यह डिवाइस ऑनलाइन स्टोर और रिटेल चैनल पार्टनर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि डिवाइस के फ्लिपकार्ट और अमेजन पर उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Vivo V60 की संभावित कीमत
रिपोर्ट्स के अनुसार वीवो के इस डिवाइस की कीमत 40 हजार रुपये से कम हो सकती है जिसमें आपको 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। हालांकि, वेरिएंट वाइज फोन की सही कीमत लॉन्च के बाद ही पता चलेगी। डिवाइस तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन मिस्ट ग्रे, मूनलिट ब्लू और ऑस्पिशियस गोल्ड में आ रहा है।

Vivo V60 के स्पेसिफिकेशन
Vivo के इस शानदार फोन में 6.67-इंच का AMOLED स्क्रीन देखने को मिलने वाला है। साथ ही डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। डिवाइस में 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिल सकती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें अपग्रेडेड स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट देखने को मिल सकता है। साथ ही डिवाइस 12GB तक LPDDR4x RAM और 512GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आ सकता है।

इसके अलावा, फोन में 6,500 mAh की बड़ी बैटरी और 90W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। कैमरे के मामले में भी डिवाइस काफी खास होने वाला है जहां Zeiss कैमरा होगा जो 50MP का होगा। साथ ही डिवाइस में 50MP टेलीफोटो कैमरा और 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर भी मिल सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com