मुंबई में हो रहे इंटरकॉन्टिनेंटल फुटबॉल कप में भारत ने अपने दूसरे मैच में केन्या को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। पहले मैच के बाद भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने फैन्स से अपील की थी कि वो मैच देखने के लिए मैदान तक आएं। छेत्री ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया था, जो इतना वायरल हुआ कि केन्या के खिलाफ मैच में स्टेडियम खचाखच भरा नजर आया।
मैच शुरू होने से पहले ही सारे टिकट बिक चुके थे। ये छेत्री के करियर का 100वां इंटरनेशनल मैच भी था। मैच के दौरान एक फैन मैदान में घुस गया और जाकर छेत्री के पैर पकड़ने लगा। क्रिकेटरों के साथ तो अकसर ऐसा होता है, लेकिन किसी भारतीय फुटबॉलर के साथ ऐसा कम ही देखने को मिलता है।
फैन मैदान में घुसा और जब छेत्री के पैर छूने लगा, तो छेत्री ने उन्हें रोका। ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal