नए साल का जश्न हर किसी ने अपनी तरीके से मनाया. पूर्व क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर अपन दोस्तों के नया साल सेलिब्रेट किया. इस जश्न में सचिन का नया रुप देखने को मिला. सचिन नए साल की शाम अपने दोस्तों के लिए कुछ पकाते हुए नज़र आए.
मंगलवार को सचिन ने अपने ट्विटर पर वीडियो जारी किया, जिसमें वह एक तंदूर पर चिकन पका रहे हैं. इस बीच सचिन चिकन पकाते वक्त धुएं से जद्दोजहद कर रहे हैं. 30 सेकेंड के इस वीडियो में सचिन ने बताया कि जिस तरह से खुशबू आ रही है, ऐसा लग रहा है कि चिकन शानदार पका है.
सचिन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि नए साल की शाम अपने दोस्तों के साथ मनाई, उनके लिए मैंने कुक किया. उम्मीद है कि वह अभी तक अपनी ऊंगलियां चाट रहे होंगे.
इससे पहले पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी नए साल की तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में युवराज सिंह के साथ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर अलग ही अंदाज में नजर आ रहे थे. युवराज ब्लैक जैकेट और रेड हैट पहने हुए थे. वहीं सचिन सिल्वर टोपी लगाए हुए हैं, जबकि अगरकर रेड जैकेट पहने हुए थे.
देखे video:-
https://twitter.com/sachin_rt/status/948049587897483264
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal