सतना में कर्ज के तनाव के चलते एक किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान अपने ऊपर कर्ज की वजह से तनाव में था और तनाव से उसको ब्रेन हैमरेज हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। किसान के ऊपर उंचेहरा जनपद में बीरपुर की मध्यांचल बैंक का करीब दो लाख रुपए का कर्ज था। बैंक के मैनेजर ने मृतक किसान को इस कर्ज की जानकारी दी थी, जिसकी वजह से वह लंबे समय से अवसाद में चल रहा था।

सतना : कर्ज के तनाव के चलते किसान की गई जान, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
किसान की मौत से आहत ग्रामीण ट्रालियों के जरिए पिथौराबाद के पोंडी चौराहे पर पहुंचे और किसान की लाश को रखकर चक्काजाम कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि न्याय न मिलने तक चक्काजाम जारी रहेगा। सूचना मिलने पर नागौद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।