अक्सर देखा जाता है लोग हीरोगिरी करने से बाज़ नहीं आते. ऐसे में कभी-कभी उन्हें जान की बाज़ी लगानी पड़ जाती है और बहुत बार ऐसा भी होता है कि उनकी जान तक चली जाती है. सेल्फी में ऐसे कई मामले देखे गए हैं और कई लोगों की जान जाने के बाद भी लोग नहीं समझते और अपनी हरकतों से पीछे नहीं हटते. इस बार भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक लड़की के साथ हादसा होते रह गया.
आपने ट्रेन में भी स्टंट करने वाले लोगों को देखा होगा जो दरवाज़े पर खड़े हो जाते हैं और जान जोखिम में डाल देते हैं. लेकिन इस बार इस लड़की ने भी ऐसी ही हद की है. मुंबई की लोकल ट्रेन में एक लड़की सफर कर रही थी जो अचानक ही ट्रेन से गिरने लगी लेकिन कुछ लोगों ने उसे अपनी होशियारी से बचा लिया. इस वीडियो में साफ देखा जा रहा किस तरह लड़की चलती ट्रेन के दरवाज़े पर खड़ी है और तेज़ हवा के झोंके के कारण वो नीचे गिर जाती है.
इस वीडियो में एक लड़की अपने कानों में इयरफोन लगाए हुए खड़ी हैं जिसके कारण लड़की को सामने से आती ट्रेन की आवाज़ सुनाई नहीं देती. जब दूसरी लोकल ट्रेन अचानक सामने से गुजरती है तो वो अचानक से डर जाती है और बैलेंस बिगड़ने से उसका पैर फिसल जाता है और वो ट्रेन पर लटक जाती है. लेकिन साथ में खड़े लोगों ने फ़ौरन ऊपर खिंचा और जाना बचाई.
https://twitter.com/Mateen_Hafeez/status/1047074026445778948