यह घटना ग्वांगझू से शांघाई जाने वाली एक प्लेन में घटी। गनीमत यह रही कि हादसा उड़ान भरने से पहले हुआ जिसे काबू करना आसान था। अगर यही घटना उड़ान के दौरान घटती तो मामला गंभीर हो सकता था।
गौरतलब है कि फ्लाइट में चेक-इन करते वक्त कार्गो में जाने वाले सामान में फोन, चार्जर, पावरबैंक जैसी एक्सप्लोसिव चीजें पैक करना मना है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी चीजें अपने हैंडबैग में रखें। लेकिन अगर आप अपने साथ ऐसा कुछे ले जा रहे हैं तो उसकी क्वॉलिटी जरूर सुनिश्चित करें। वर्ना आपके साथ साथ बाकी लोगों की जान को भी खतरा हो सकता है।
देखें, कैसे लोगों ने अपनी सूझ-बूझ से फौरन आग बुझा दी और हादसा टल गया।