VIDEO: पार्टी में बार-बार किसके आगे नतमस्तक हो रही थीं अनुष्का, ये PM नहीं कोई और हैं

VIDEO: पार्टी में बार-बार किसके आगे नतमस्तक हो रही थीं अनुष्का, ये PM नहीं कोई और हैं

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने रिसेप्‍शन में बेहद क्यूट लग रहे थे। दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में हुए इस ग्रैंड रिसेप्शन में जमकर जश्न चला। पीएम मोदी समेत पॉलिटिक्स और क्रिकेट जगत की हस्तियों ने पार्टी की शान बढ़ाई। VIDEO: पार्टी में बार-बार किसके आगे नतमस्तक हो रही थीं अनुष्का, ये PM नहीं कोई और हैं

अनुष्का-विराट ने दोस्त और रिश्तेदारों के साथ जमकर डांस किया। अपने ‘देवर’ संग डांस कर अनुष्का ने महफिल लूट ली। शादी में एक शख्स ऐसा पहुंचा था जिसके आगे अनुष्का बार-बार नतमस्तक हो रही थीं। 

अपनी परफॉर्मेंस से  गुरदासमान ने सभी को झुमाया। गुरदासमान ने अपने गाने से विराट-अनुष्का को जोड़ी सलामत रहने की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद अनुष्का बार-बार गुरदासमान के आगे हाथ जोड़कर झुकती रहीं।

आखिर ये शख्स कौन था जिसने अनुष्का और विराट को आगे झुकने पर मजबूर किया। दरअसल, विरुष्का ने पंजाबी सिंगर गुरदासमान को अपने रिसेप्‍शन में स्पेशल परफॉर्मेंस देने के लिए इनवाइट किया था। 

गुरदास मान ने भी हाथ जोड़कर अनुष्का-विराट का अभिवादन किया। ये देखकर लगा कि विरुष्‍का को अपने मेहमानों का सम्मान करना अच्छे से आता है।  विराट और अनुष्का अपने रिसेप्‍शन में काफी खुश नजर आ रहे थे।  

विराट भी अपनी दुल्हन के साथ थिरके। इतना ही नहीं अनुष्का ने तो विराट के दोस्त शिखर धवन के साथ ऐसे डांस मूव्स किए कि मेहमान देखते ही रह गए। साड़ी में अनुष्का का हिप-हॉप देख विराट भी सीटियां बजाने लगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com