ट्रैफिक से तो हर इंसान परेशान है। कभी सिग्नल्स पर ट्रैफिक तो कभी बेवजह ही ट्रैफिक जाम जो जाता है जिससे सभी परेशान हैं। लेकिन इस ट्रैफिक का हम कुछ कर भी नहीं सकते। बहुत बार हम देखते हैं की हम तो सही रास्ते पर जाते हैं लेकिन सामने से या तो स्कूटर वाला आजाता है या फिर कोई ऑटो वाला आजाता है जिसके कारण हमारा आधा टाइम तो वही पर निकल जाता है।
बड़ी खबर: योगी ने एक दिन में बचा ली लाखों जानें, ना के बराबर हुई कुर्बानी…
अब दिनभर थक कर ऑफिस से निकलो और आराम से घर जाना चाहो तो उसमे भी ट्रैफिक जो की बिलकुल भी Tolerate नहीं होता। ट्रैफिक को सही रखने के लिए सभी जगह पर ट्रैफिक लाइट्स लगाई जाती हैं जिससे ये व्यवस्था बनी रह।
सिग्नल पर रुकना सबसे ज्यादा बेकार लगता है सभी को टाइम ही इतना लेता है की कोई चाहकर भी नहीं जा सकता और कुछ ही सेकण्ड्स के लिए सिग्नल खुलता है उसमे भी लोग इधर उधर कर के हमे फिर से फंसा देते हैं और हम वही ट्रैफिक में फंस जाते हैं। आपके साथ भी ऐसा ही होता होगा, हर किसी के साथ ही होता होगा। तो PopXo का ऐसा ही एक वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं जो ऐसा ही कुछ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal