बहनो की बात की जाए तो जिस घर में दो बहने होती है उस घर में लड़ाई होना बहुत ही आम बात है। जी हाँ दो बहने रहें और लड़ाई ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। जिस घर में भी दो बहने होती है उनमे से छोटी वाली कुछ ज्यादा ही तेज होती है वो हर बात पर लड़ाई भी करती है और साथ ही मुँह भी चलाती है जिसकी वजह से बड़ी बहन कभी कभी इरिटेट होकर थप्पड़ भी मार देती है। दो बहनो की लड़ाई में कई बार माँ पापा भी पीस जाते है और वो दोनों को समझाने में लग जाते है।
चीन की भारत को नसीहत, BRICS समिट में न उठाएं पाकिस्तानी आतंकी संगठनों का मुद्दा
जिसमे भी दोनों में से एक भी सुनने के लिए तैयार नहीं होती है। और दोनों में लड़ाई होती ही रहती है कभी कपडे को लेकर तो कभी एक दूसरे के सामन को लेकर। ऐसे में आज हम जो वीडियो लेकर आए है वो दो बहनो के रिश्ते को साफ़ साफ़ दिखा रहा है आइए देखते है। आपको बता दें की यह वीडियो यूट्यूब चैनल FilterCopy ने अपलोड किया है। आइए देखते है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal