
नई दिल्ली। विराट मशहूर संगीत निदेशक व ऑस्कर विजेता एआर रहमान की धुनों पर गाना गाते और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस डांस वीडियो में विराट किसी हिप हॉप स्टार से कम नहीं लग रहे हैं। इस 35 सेकंड के वीडियो में विराट अपना जलवा बिखेरते दिख रहे हैं।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज मैदान के अंदर हो या बाहर, फैंस को दीवाना बना देते हैं। विराट कोहलीपिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर है और इस दौरान उनका नया अवतार देखने को मिल रहा है।
रहमान की धुन पर विराट ने किया धमाल
विराट ने यह थीम सॉन्ग प्रीमियर फुटसल के लिए तैयार किया था जिसके वे ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। भारत में 15 जुलाई को पहली बार फुटसल लीग का आयोजन होने जा रहा है। विराट ने इस सॉन्ग के कुछ हिस्से में रैप भी किया है। यह पूरा गाना इस महीने के अंत में रिलीज होगा। फुटसल में छोटे साइज का मैदान होता है और टीम में भी कम खिलाड़ी होते है। यह आमतौर पर इंडोर स्टेडियम में खेला जाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal