नालंदा में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, खाद लेने जाते समय अज्ञात वाहन ने कुचला

नालंदा जिले में सड़क हादसे में घायल एक बुजुर्ग की सोमवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना रहुई थाना क्षेत्र के गैवी गांव के समीप चिमनी भट्ठा के पास की है। मृतक की पहचान धरमसिंह बीघा गांव निवासी स्वर्गीय शरण यादव के पुत्र 73 वर्षीय कृष्ण देव प्रसाद के रूप में हुई है।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
परिजनों के अनुसार, सोमवार की सुबह कृष्ण देव प्रसाद खाद लाने के लिए पैदल रहुई बाजार जा रहे थे। इसी दौरान गैवी गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के दौरान हुई मौत
स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बुजुर्ग को रहुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें एक निजी क्लीनिक लेकर गए, जहां देर रात इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

परिवार में मचा कोहराम
कृष्ण देव प्रसाद पेशे से किसान थे। उनके परिवार में पांच बेटियां और एक बेटा है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में शोक का माहौल बना हुआ है और परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है।

इस संबंध में रहुई थाना अध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि मौत की पुष्टि के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान में जुटी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com