संसार में मौजूद हर वस्तु या व्यक्ति एनर्जी रखता है। अगर यह एनर्जी पोजिटिव (सकारात्मक) है तो इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे, लेकिन नेगेटिव एनर्जी (नकारात्मक ऊर्जा) के परिणाम बुरे हो सकते हैं और हमें सावधान रहने की जरूरत है। नेगेटिव एनर्जी हमें निराशा और अवसाद की ओर धकेलती है। वास्तु शास्त्र में बताए गए कुछ आसान से उपाय से हम अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ा सकते हैं।

1. घर में तुलसी का पौधा लगाएं। घर को स्वच्छ रखें।
2. घर में सप्ताह में दो दिन नीम पत्ती की धूनी जलाएं।
3. घर में कभी कलह-क्लेश को न आने दें। क्लेश से कष्ट बढ़ता है और धन का नाश होता है। हमेशा प्रसन्न और संतुष्ट रहें।
4. घर में अगर ढेर सारी दवाइयां बिखरी रहती हैं तो इससे भी निराशा हावी हो सकती है। दवाइयों को तय स्थान पर रखें।
5. घर से पुराने जूते चप्पल हटा दें।
6. जेब में रुपयों को हमेशा व्यवस्थित रखें।
7. धन रखने की जगह को हमेशा स्वच्छ रखें।
8. ध्यान रखें कि घर में बिस्तरों को ठीक से ना रखने पर भी निराशा हावी हो जाती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal