सीएम दिव्यांगजन विभाग के विशेष विद्यालयों के कक्षा-10 व 12 के टॉपर 46 मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित करेंगे। 40 दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम सहायक उपकरण भी दिए जाएंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में कक्षा-9 व 10 के ढाई लाख ओबीसी छात्रों के खाते में बटन दबाकर छात्रवृत्ति भेजेंगे। विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विवि के 325 विद्यार्थियों को टैबलेट भी वितरित की जाएंगी। दिव्यांगजनों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 लोग भी सम्मानित किए जाएंगे।
सीएम दिव्यांगजन विभाग के विशेष विद्यालयों के कक्षा-10 व 12 के टॉपर 46 मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित करेंगे। 40 दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम सहायक उपकरण भी दिए जाएंगे। इसमें ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, वॉकिंग स्टिक, सुनने की मशीन और व्हीलचेयर शामिल हैं। यहां बता दें कि ओबीसी छात्रों को पिछली बार मार्च में छात्रवृति दी गई थी, इस बार दिसंबर में ही इसे दिया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal