उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद सत्ता में आए योगी आदित्यनाथ की आज पहली अग्निपरीक्षा है. उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. लगातार रुझान आ रहे हैं.
लाइव अपडेट्स – (लगातार रिफ्रेश करते रहें)
– सहारनपुर के वार्ड 53 से भाजपा के मनोज जैन चुनाव जीते.
– चंदौली की चकिया नगर पंचायत में दो सभासद पद पर भाजपा का कब्जा, वार्ड नं 1 से राम बाबू सोनकर और वार्ड नं 6 से मीणा विष्वकर्मा विजयी.
– अयोध्या नगर निगम चुनाव: अब तक पार्षद प्रत्याशी के रूप में 5 बीजेपी, 3 सपा, और एक निर्दल जीते.
– मेरठ में बसपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर
– इलाहाबाद नगर पंचायत सभासदों की 2 सीटें भाजपा ने जीती. नगर पंचायत शंकरगढ़ के वार्ड 1 से सभासद भाजपा प्रत्याशी कुसुमकली और कोरांव नगर पंचायत के वार्ड 6 से भाजपा के शैलेष सिंह जीते.
– गाजियाबाद निकाय चुनाव की 2 राउंड काउंटिंग मे भाजपा की मेयर प्रतयाशी आशा शर्मा आगे, दूसरे नंबर पर बसपा की मुन्नी चौधरी.
– सीतापुर की मिश्रिख नगर पालिका के दो वार्डों का परिणाम घोषित, सीताकुण्ड 4 से अनुराग मिश्र 50 मतों से विजयी, सीताकुण्ड प्रथम से सचिन मिश्र 128 मतों से विजयी घोषित.
– आगरा में बसपा प्रत्याशी दिगंबर सिंह आगे
– अयोध्या नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी आगे, BJP प्रत्याशी ऋषिकेश उपाध्याय को 1110 वोट, सपा को 864 वोट, बीएसपी 346 वोट मिले.
– अमरोहा में अब शुरू हुई गिनती
– चार राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सहारनपुर में बसपा आगे
– मुजफ्फरनगर में अभी तक वोटों की गिनती शुरू नहीं हुई
– बरेली में बीजेपी मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम आगे
– अलीगढ़ में पहले राउंड के भाजपा मेयर प्रत्याशी डॉ राजीव अग्रवाल आगे,
राजीव अग्रवाल-9232 भाजपा
मो फुरक़ान-8315 बसपा
मधुकर शर्मा-1904 कांग्रेस
मुजाहिदा क़िदवई-1103 सपा
– हरदोई में बीजेपी को बढ़त, पारुल दीक्षित आगे
– मथुरा में कांग्रेस को शुरुआती बढ़त, पोस्टल वोटों की गिनती जारी.
मोहन सिंह कांग्रेस- 42
मुकेश आर्य बीजेपी-25
गोबरधन सिंह बीएसपी-14
आप-1
– सहारनपुर में पहले राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी के संजीव वालिया आगे. अभी तक बसपा 4951, भाजपा 5157, कांग्रेस 1796 वोटों पर आगे
– बरेली से बीजेपी के उमेश गौतम आगे, दूसरे नंबर पर सपा का उम्मीदवार
– फिरोजाबाद में बसपा प्रत्याशी पायल राठौर आगे, अभी तक बसपा को 6726, बीजेपी 1504, कांग्रेस 161, सपा 370
– झांसी में बसपा प्रत्याशी बृजेंद्र व्यास आगे
– गोंडा नगर पालिका के पोस्टल बैलेट के गिनती में बीजेपी 9, सपा 4, बीएसपी 3, अन्य 1 पर आगे
– बाराबंकी – आधा घंटा बीतने के बाद मतगणना शुरू ना होने नगर पालिका अध्यक्ष पद के गैर भाजपाई प्रत्यशियों एवं समर्थकों ने गेट पर हंगामा किया
– सहारनपुर में बसपा के मेयर पद के प्रत्याशी हाजी फजलुर्ररहमान आगे
– हापुड़ में बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय में प्रत्याशी बराबरी पर चल रहे हैं.
– वाराणसी में बीजेपी प्रत्याशी 1200 वोटों से आगे
– हमीरपुर में सदर नगरपालिका परिषद से बीजेपी आगे
– मौदहा नगर पालिका परिषद में बसपा आगे
– राठनगर पालिका परिषद से निर्दलीय आगे
– इलाहाबाद में मेयर पद के लिए वोटों की गिनती जारी, डाक मतों की गिनती में 142 वोट पड़े जिसमें से 42 अवैध पड़े हैं. बाकी में से 39 बीजेपी, 18 कांग्रेस, 13 बसपा और 27 सपा को.
– लखनऊ में बीजेपी की मेयर पद की उम्मीदवार सयुंक्ता भाटिया का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह ही नंबर वन आएंगी, कोई भी उनके मुकाबले में नहीं है.
– अलीगढ़ में भी बीजेपी का प्रत्याशी आगे, अभी पोस्टल वोटों की गिनती जारी है.
– कानपुर में भी वोटों की गिनती शुरू हुई.
– सहारनपुर में गिनती का पहला राउंड पूरा BJP आगे. पहले राउंड तक बसपा 4951, भाजपा 5157, कांग्रेस 1796, सपा 1659 वोटों पर आगे.
– कानपुर में नहीं शुरू हो पाई गिनती
– गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी सीताराम जायसवाल आगे
– झांसी में नहीं शुरू हो पाई गिनती
– फिरोजाबाद से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी आगे
– मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद में बीजेपी आगे
– सहारनपुर में बैलेट वोटों की गिनती जारी
सुबह 8 बजे – वोटों की गिनती शुरू
गुजरात में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले ये नतीजे काफी मायने रखते हैं. आज मेयर की 16 सीटों, पालिका परिषद चेयरमैन की 198 और नगर पंचायत की 438 सीटों के नतीजे आएंगे.
चुनाव के नतीजे बीजेपी और कांग्रेस के लिए अहम माने जा रहे हैं. यह दोनों पार्टियां गुजरात चुनाव में भी ताल ठोंक रही हैं. वहीं यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद समाजवादी पार्टी भी नतीजों पर नजर बनाए हुए होगी. बसपा 17 साल बाद पहली बार पार्टी के चिन्ह पर नगर निकाय चुनाव लड़ रही है. निकाय चुनाव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली ‘अग्निपरीक्षा’ के रूप में भी देखा जा रहा है.
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए अंतिम चरण के मतदान के साथ ही बुधवार को सभी प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में कैद हो गए. नगर-निगम का चुनाव ईवीएम से हुआ है, ऐसे में सबसे पहले मेयर और पार्षद के परिणाम सामने आएंगे. सूत्रों के अनुसार शहर के मेयर का ताज किसके सिर सजेगा, यह शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक तय हो जाएगा. जीत-हार के रूझान दो घंटे में आने शुरू हो जाएंगे. मेयर पद का फाइनल रिजल्ट दोपहर 12 बजे तक आने की संभावना है.
तीन चरण में हुए थे चुनाव
आपको बता दें कि यूपी निकाय चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुए हैं. पहले चरण का मतदान 22 नवंबर, दूसरे चरण का 26, नवंबर और तीसरे चरण का 29 नवंबर को हुआ है. मतगणना पूरे प्रदेश में एक साथ शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी. यूपी में इस बार 653 निकायों में 12007 वार्डों में चुनाव हुआ. मेयर की 16 सीटों, पालिका परिषद चेयरमैन की 198 और नगर पंचायत की 438 सीटों पर मतदान हुआ. गिनती को पारदर्शी बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरा समेत सुरक्षा बलों की भारी तैनाती हुई है. चुनाव के लिए 36289 बूथ और 11,389 पोलिंग सेंटर बनाए गए थे.
यहां पहली बार महिला मेयर
जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज होती जा रही हैं. खासकर कई सीटों में इस बार पहली बार महिला मेयर का चुनाव हुआ. नवाबों का शहर लखनऊ 100 साल में पहली बार किसी महिला को अपना मेयर चुनने जा रहा है. राजधानी में नगर निगम चुनावों के दूसरे चरण के तहत मतदान हुआ था.
गौरतलब है कि पिछले 100 साल में लखनऊ की मेयर कोई महिला नहीं बनी है. इस बार लखनऊ मेयर की सीट महिला के लिए आरक्षित है.वहीं वाराणसी में भी पहली महिला मेयर चुनी जाएगी. अयोध्या और मथुरा पहली बार अपना मेयर चुन रहा है.
समाजवादी पार्टी का ट्रांसजेंडर प्रत्याशी
आपको बता दें कि इस बार समाजवादी पार्टी ने एक ट्रांसजेंडर को भी मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है. अयोध्या-फैजाबाद नगर निगम से गुलशन बिंदु (ट्रांसजेंडर) मेयर पद पर प्रत्याशी हैं. पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हुई किन्नर गुलशन बिंदु को अपना प्रत्याशी बनाया है. बिहार के सीतामढ़ी में जन्मी 47 वर्षीय किन्नर गुलशन बिंदू साल 2012 में अयोध्या विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी हैं. इसके अलावा वह नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद फैजाबाद में पालिका अध्यक्ष पद के लिए भी किस्मत आजमा चुकी हैं.
52.5 प्रतिशत हुआ मतदान
राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया कि कुल मिलाकर तीन चरणों के मतदान का प्रतिशत औसतन 52.5 प्रतिशत रहा. यह साल 2012 के चुनाव के 46.2 फीसदी से करीब छह प्रतिशत ज्यादा है. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार निकाय चुनाव हुए हैं. जीतने वाले प्रत्याशी समर्थकों के साथ सड़कों पर जुलूस भी निकालेंगें. इस दौरान भी पुलिस कड़ी चौकसी बरतेगी.
एग्जिट पोल में बीजेपी आगे
इससे पहले एबीपी न्यूज-सी वोटर के हुए एग्जिट पोल में सूबे के 16 में से 15 नगर निगमों में बीजेपी को जबरदस्त जीत मिलने की बात कही जा रही है. इस सर्वे के मुताबिक लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, झांसी, आगरा, इलाहाबाद, अयोध्या और कानपुर समेत 15 नगर निगमों के मेयर पद बीजेपी के खाते में जाते दिख रहे हैं. इस एग्जिट पोल में अयोध्या में भी बीजेपी को जीतता दिखाया गया है.
बीजेपी को यहां 48 फीसदी वोट मिलने की बात कही जा रही है, जबकि समाजवादी पार्टी को 32%, BSP को 17% और कांग्रेस को 2 फीसदी वोट मिले हैं. यहां से भी बीजेपी का मेयर बनाना तय माना जा रहा है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक लखनऊ में बीजेपी को 40 फीसदी, सपा को 27 फीसदी, बीएसपी को 13 फीसदी, कांग्रेस को 18 फीसदी और अन्य को एक फीसदी सीटों पर जीत मिल सकती है.
इस बार 22 नवंबर को पहले चरण के मतदान के तहत कुल 25 जिलों के 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका और 154 नगर पंचायत में मतदान हुए. दूसरे चरण के तहत 25 जिलों के 6 नगर निगम, 51 नगर पालिका और 132 नगर पंचायत के मतदान हुए. वहीं तीसरे चरण के तहत 26 जिलों के 5 नगर निगमों,76 नगर पालिका और 152 नगर पंचायत में वोटिंग हुई.