उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग में एक बार फिर काफी संख्या में तबादले किये हैं। यूपी सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के 25 अधिकारियों इधर से उधर किया है। बेसिक शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तैनात प्रताप नारायण सिंह को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है।
शासन की ओर जारी तबादला सूची के अनुसार संतकबीरनगर के डायट प्राचार्य प्रताप सिंह बघेल को उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद (एससीईआरटी) में संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर तैनात किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आरवी सिंह ने मंगलवार को जारी दो अलग-अलग तबादला सूची में बलरामपुर के डायट प्राचार्य विष्णु श्याम द्विवेदी को एससीईआरटी में उप निदेशक के पद पर तैनाती दी गई है। निदेशालय से संबद्ध विजय शंकर मिश्र को बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज में संयुक्त सचिव बनाया गया है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal