टिकटॉक पिछले कुछ समय से विवादों में है. फिलहाल, यह विवाद इसपर डाले जाने वाले वीडियो कंटेट से है. कई संगठनों का कहना है कि यह देशविद्रोहियों का अड्डा बन गया है. ऐसे में इस पर बैन लगा देना चाहिए. विरोध बढ़ता देख केंद्र सरकार ने कंपनी को नोटिस जारी कर 24 सवालों के जवाब मांगे हैं. कंपनी को 22 जुलाई तक अपना जवाब देना है.
हालांकि, कंपनी पर डेटा सिक्योरिटी को लेकर अब तक कोई आरोप नहीं लगे हैं. इसके बावजूद टिकटॉक की पैरेंट कंपनी ByteDance ने घोषणा की कि वह भारत में ही डेटा सेंटर का निर्माण करेगी. कंपनी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि भारतीय यूजर्स के लिए कंपनी ने भारत में ही डेटा सेंटर बनाने का फैसला किया है. इसके लिए सुरक्षित ऑप्शन पर विचार किए जा रहे हैं.